-->

पुलिस भर्ती का इंतजार हुआ खत्म,प्रवेश पत्र हुए जारी।

 उत्तराखंड में लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है आखिरकार पुलिस भर्ती के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से 10 जिलों के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card

हालांकि चमोली रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना होगा आयोग ने पुलिस आरक्षी आईआरबी के आरक्षी और फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है इन पदों पर फिजिकल टेस्ट 15 मई 2022 से शुरू होने जा रहा है हालांकि चमोली,रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा चलने की वजह से 15 जून से फिजिकल टेस्ट शुरू होंगे। वही चंपावत उपचुनाव होने के चलते 29 मई से 31 मई और परिणाम के दिन 3 मई को कुल 4 दिन फिजिकल टेस्ट नहीं होगा बाकी दिन सामान्य रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।



My Exam Data

My Exam Data

@myexamdata

My Exam Data provide you latest information about Jobs, Exams, Results, Admit card, Syllabus etc. for your government exam preparation.

GET NOTIFIED OUR CONTENT