-->

Present continuous tense in hindi exercise and example

PRESENT CONTINUOUS TENSE IN HINDI EXERCISE AND EXAMPLE

Present continuous tense in Hindi exercise and example के बारे में जानने के लिया आप इस पोस्ट को हिंदी में पद सकते है और इसमें Present Continuous tense के उदहारण भी इस पोस्ट दिए गए हैं।

Affirmative/ Assertive Sentences ( स्वीकारोक्तिपूर्ण वाक्य):-

परिभाषा जिन वाक्यों में वर्तमान में जारी कार्य दर्शाये जाते हैं वे Present continuous tense के वाक्य कहलाते हैं, हालाँकि समय नहीं दर्शाया जाता है।

पहचानजो हिन्दी वाक्य "रहा है, रही है, रहे हैं, हुआ है, हुई है या हुये हैं शब्दों के साथ समाप्त होते हैं उन्हें Present continuous tense के वाक्य कहा जाता है; जबकि अंग्रेजी वाक्यों में जहाँ अब, अब भी, आजकल, वर्तमान समय में, इसी समय, इसी क्षण, इन दिनों या आज जैसे शब्द प्रयोग होते हैं वहाँ continuous tense के वाक्य माने जाते हैं। इन वाक्यों में continuous tense दर्शाने के लिये verb के साथ ing लगा दिया जाता है, जो कि रहा है, रही है या रहे हैं, का समरूप बन जाता है।

  1. में आम खा रहा हूँ
  2. रमेश क्रिकेट  खेल रहा है
  3. मनीशा पढ़ रही है।
  4. हम जयपुर घूमने जा रहे है |
  5. क्या तुम खेल रहे हो ?

रचना-सूत्र Subject + is/are/am + V + ing + Object.

  • लगभग सभी एकवचन कर्ताओं के साथ सहायक क्रिया ‘is' का प्रयोग होता है। केवल ‘i’ कर्ता के साथ ‘am' का प्रयोग किया जाता है; तदानुसार 'You' के साथ 'are' का प्रयोग किया जाता है।
  • विशेष-अकर्मक (Intransitive) क्रियाओं के साथ कर्म नहीं आता। बहुवचन-सूचक कर्ताओं के साथ चाहे वह किसी भी पुरुष का है, सदैव 'are' का प्रयोग किया जाता है।

  1. He is walking in the lawn.
  2. You are playing better
  3. I am working with Police Department.
  4. It is raining cats and dogs.
  5. They are singing a patriotic song.

  Present continuous tense in Hindi exercise and example

मैं अपने विद्यालय को जा रहा हूँ। - I am going to my school.

हम अपने पाठ याद कर रहे हैं। We are learning our lessons.

तुम एक गीत गा रहे हो।-You are singing a song.

मोहन पत्र लिख रहा है। - Mohan is writing a letter.

 

Present continuous tense in hindi

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

परिभाषा - जिन वाक्यों में कार्य का निरन्तर नहीं होना दिखाया जाता है, वे वाक्य नकारात्मक वाक्य कहलाते हैं तथा इनमें is/are/am सहायक क्रियाओं के बाद किन्तु 'V' + ing से पहले not लगा दिया जाता है।

रचना-सूत्र — Subject + H.V. + not + V + ing + Object.

उदाहरण

  • मैं अपना पाठ याद नहीं कर रहा हूँ
  • हम मैदान में नहीं खेल रहे हैं
तुम अपने मित्र को पत्र नहीं लिख रहे हो। - You are not writing a letter to your friend.
वह बाग में नहीं घूम रहा है। - He is not walking in the garden.
वह खाना नहीं बना रही है। - We are not playing in the field.
मैं विद्यालय नहीं जा रहा हूँ। - I am not going to school.
हम विद्यालय नहीं जा रहे हैं -  we are not going to school.
वह विद्यालय नहीं जा रहा है। - He is not going to school.

 

Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

परिभाषा व पहचानयदि दिये गये वाक्यों में कोई प्रश्न पूछा गया हो कि निरन्तर कार्य हो रहा है या नहीं तथा वाक्य की शुरूआत 'what' आदि शब्दों से हुई हो या फिर वाक्य के मध्य में कोई सवालिया शब्द रखा गया हो, उस दशा में ऐसे वाक्यों को प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं।



रचना-सूत्र:-1. IS/Are/Am - Subject + V, ing + Object + ?
2. Interrogative Pronoun + is/ are/ am + Subject + V + ing + Object+ ?

उदाहरण

क्या वह विद्यालय जा रहा है? - Is he going to school?

क्या हम विद्यालय जा रहे हैं? - Are we going to school?

क्या वह विद्यालय जा रहा है? - Is he going to school?

  Present continuous tense in Hindi exercise and example

 Advance examples (including interrogative + negative-) 

क्या लड़कियाँ कमरे में पढ़ रही हैं? - Are the girls reading in the room?

क्या सूर्य आकाश में उदय हो रहा है? -  Is the sun rising in the sky?

क्या मैं एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ? - Am I not writing a letter?

तुम वहाँ क्यों जा रहे हो ? Why are you going there?

तुम कमरे में क्या कर रहे हो? What are you doing in the room?

क्या तुम आज स्कूल नहीं जा रहे हो ? Are you not going to school today?

 

क्रिया (प्रथम) के साथ ing लगाने के कुछ नियम

नियम 1-जिस क्रिया का अन्तिम अक्षर ‘e' हो तब ing लगाते वक्त 'e' हट जाता है। तथा '' से पहले प्रयुक्त अक्षर के साथ ing लग जाता है; जैसे Come + ing में e हट गया इसलिये शब्द बना 'Coming' |

लेकिन उपर्युक्त नियम के अपवादस्वरूप Dye + ing में से ‘e' नहीं हटा और ‘ing' लगने पश्चात् शब्द बना 'Dyeing'

जहाँ क्रिया में अन्तिम अक्षर ‘e' से पहले ‘i' प्रयुक्त हुआ हो उस स्थिति में i अक्षर y में  बदल जाता है तथा बाद में ing लग जाता है।

 उदाहरणार्थ:- Die + ing = Dying, Tie + ing= Tying आदि

नियम IIकिसी भी क्रिया में जिसमें एक ही बलाघात से उसके अन्त में एक व्यंजन हो तथा उसके तुरन्त पहले कोई स्वर प्रयुक्त हुआ हो तो उस स्थिति में उस शब्द में ing लगाते वक्त अन्तिम व्यंजन दुगुना हो जाता है; जैसे STOP + ING  P-Single Syllable Consonant

एक बलाघात व्यंजन STOPPING दुगुना हो गया अर्थात् PP

उदाहरणार्थ- Sit + ing = sitting, cut + ing = cutting जादि

नियम III-जिन क्रियाओं के अन्त में 'y' अथवा डबल 'i' हो तो उस दशा में ing लगाते समय तो y' हटता है तथा ही 'll' हटते हैं, वे यथावत् रहते हैं; जैसे

  1. CRY + ING = CRYING
  2. KILL + ING = KILLING

नियम IV – यदि किसी क्रिया के अन्त में किसी एक व्यंजन का प्रयोग हुआ हो और उससे तुरन्त पहले 2 स्वरों का प्रयोग हुआ हो तो उस स्थिति में व्यंजन दुगुना नहीं होता है;

  1. READ + ING = READING
  2. MEET  + ING = MEETING
  3. SLEEP + ING = SLEEPING

Translate the following sentences into English:

  1. आम खा रहा हूँ।
  2. रमेश फुटबाल खेल रहा है।
  3. वह पढ़ रही है।
  4. वह जयपुर जा रहा है।
  5. क्या तुम खेल रहे हो ?
  6. मैदा-बांदी हो रही है।
  7. सीता गाय का दूध निकाल रही है।
  8. क्या बाजार नहीं जा रहा है ?
  9. वह तुम्हें गाली दे रहा है।
  10. मैं देख रहा है।
  11. वह सच बोल रही है।
  12. राम झूठ बोल रहा है
  13. वह अपना काम कर रही है।
  14. पक्षी आकाश में उड़ रहे हैं।
  15. ठंडी हवा बह रही है।
  16. वह अपने मित्र को पत्र लिख रहा है।
  17. राम मेरा इन्तजार नहीं कर रहा है।
  18. वह आजकल एक किताब लिख रहा है।
  19. मैं सुन रहा हूँ।
  20. वह कॉलेज में पढ़ा रहा है।

English:

  1. I am eating mango
  2. Ramesh is playing football.
  3. She is reading.
  4. He is going to Jaipur.
  5. are you playing
  6. Flour is getting mixed.
  7. Sita is taking out cow's milk.
  8. Is the market not going?
  9. He is abusing you.
  10. I am watching.
  11. She's telling the truth.
  12. Ram is lying
  13. She is doing her job.
  14. Birds are flying in the sky.
  15. Cold wind is blowing.
  16. He is writing a letter to his friend.
  17. Ram is not waiting for me.
  18. He is writing a book these days.
  19. I am listening.
  20. He is teaching in college.

  Present continuous tense in Hindi exercise and example

My Exam Data

My Exam Data

@myexamdata

My Exam Data provide you latest information about Jobs, Exams, Results, Admit card, Syllabus etc. for your government exam preparation.

GET NOTIFIED OUR CONTENT