-->

26 June 2021 Current Affairs | GK Quiz on 26th June 2021 in Hindi | 26 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी

भारत और विदेश से सम्बंधित ’26 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी current affairs प्रश्नोत्तरी आने वाली UKSSSC, UKPCS, SSC, UPSC, Bank, VDO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी.


26 June 2021 'Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


Current Affairs Quiz on 26th June 2021 in Hindi (26 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


1. रिलायंस जियो और किस कंपनी ने हाल ही में साझेदारी में 5जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट बनाया है? 


a) फेसबुक 

b) ट्विटर 

c) गूगल 

d) माइक्रोसॉफ्ट 


2. हाल ही में जारी पिछले 100 वर्षो के विश्व के सबसे बड़े दानदाताओं की लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है? 


a) अक्षय कुमार 

b) जमशेदजी टाटा 

c) जेफ़ बेजोस 

d) अजीज प्रेमजी 


3. किस ने हाल ही में बिल और मेलिंडा गेट्स के फाउंडेशन में ट्रस्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है? 


a) सत्य नाडेला 

b) सुन्दर पिचाई 

c) वारेन बफेट 

d) बिल गेट्स 


4. भारतीय अर्थशास्त्री और सिविल सेवक को विश्व बैंक, आईएमएफ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य नामित किये गए है? 


a) अमर्त्य सेन 

b) मोंटेक अहलूवालिया 

c) रघुराम राजन 

d) नरेंद्र जाधव 


5. न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को हाल ही में किस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?

 

a) दिल्ली उच्च न्यायालय 

b) राजस्थान उच्च न्यायालय 

c) कोलकाता उच्च न्यायालय 

d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय 


6.  निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना” और “मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना” शुरू की है? 


a) केरल सरकार

b) गुजरात सरकार 

c) महाराष्ट्र सरकार 

d) बिहार सरकार 


7. निम्न में से किस क्रिकेट टीम को हराकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है? 


a) पकिस्तान क्रिकेट टीम 

b) साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 

c) भारतीय क्रिकेट टीम 

d) इंग्लैंड क्रिकेट टीम 


8. जालंधर के कोट कलां गांव के प्रदीप सिंह टिवाना हाल ही में किस देश में जज नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने हैं? 


a) ऑस्ट्रिया 

b) जापान 

c) ऑस्ट्रेलिया 

d) चीन 


9. 23 जून, 2021 को किस राज्य ने अपनी तरह का पहला पशु कल्याण वॉर रूम शुरू किया है?


a) तमिलनाडु

b) कर्नाटक 

c) केरल

d) ओडिशा


10. 23 जून, 2021 को जारी रॉयटर्स डिजिटल न्यूज रिपोर्ट 2021 के अनुसार ‘समाचार में विश्वास' की श्रेणी में भारत को कौन-सी रैंक मिली है?


a) 16वीं

b) 29वीं

c) 31वीं

d) 46वीं


11. 23 जून, 2021 को अंटार्कटिक संधि की 60वीं वर्षगाँठ मनाई गई। वर्तमान में इस संधि के कितने पक्षकार देश हैं? 


a) 12

b) 30

c) 54

d) 28

12. 2021 एडेलगिव हुरुन फिलैंथ्रोपिस्ट्स ऑफ़ द सेंचुरी के अनुसार शीर्ष 50 दानदाताओं की सूची में शीर्ष पर कौन रहा है ? 

a) जमशेदजी टाटा

b) बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स

c) हेनरी वेलकम

d) हॉवर्ड ह्यूजेस

13. जायकोव-डी कोरोना वैक्सीन की निर्माता कंपनी कौन सी है?


a) सिप्ला

b) भारत बायोटेक

c) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

d) जायडस कैडिला


14. 22 जून, 2021 को किस राज्य ने आदिवासी क्षेत्रों में कृषि के विकास के लिए कृषि विविधीकरण योजना की शुरुआत की है?


a) मध्य प्रदेश

b) पंजाब 

c) गुजरात

d) कर्नाटक


15. 22 जून, 2021 को हॉकी इंडिया ने टोक्यो ओलम्पिक में पुरुष टीम का कप्तान किसे बनाया है ?


a) मनप्रीत सिंह

b) बीरेंद्र लाकड़ा 

c) हरमनप्रीत सिंह 

d) अमित रोहिदास


16. हाल ही में भारत के किस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे ने 'रोल ऑफ एक्सीलेंस' सम्मान जीता है?


a) इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  

b) कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 

c) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 

d) गोपीनाथ बारदोली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

17. 23-24 जून, 2021 को शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सदस्यों की बैठक किस देश में आयोजित की गई ?

a) उज़्बेकिस्तान

b) चीन

c) भारत 

d) तजाकिस्तान


18. 22 जून, 2021 को ऑस्ट्रेलिया में जज नियुक्त होने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?


a) पलबिंदर कौर शेरगिल

b) महमूद जमाल

c) प्रदीप सिंह टिवाना 

d) वनिता गुप्ता


19. कथन A : 23 जून, 2021 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने अपनी तरह का पहला पशु कल्याण वॉर रूम शुरू किया है।

कथन B : इस वॉर रूम का मुख्य उद्देश्य डेयरी किसानों, कैटल बीडर्स आदि तक पहुँच सुनिश्चित करना है।


असत्य कथनों का चयन कीजिए

a) केवल A 

b) केवल B

c) A और B

d) न तो A न B


20. रॉयटर्स डिजिटल न्यूज रिपोर्ट 2021 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए -


A) 23 जून, 2021 को इस रिपोर्ट का 10वाँ संस्करण प्रकाशित किया गया।

B) इसमें समाचार में विश्वास की श्रेणी में भारत 41वें स्थान पर है।

C) इसके तहत फ़िनलैंड में समाचारों में समग्र विश्वास का उच्चतम स्तर है।


कूट :

a) A और C

b) A और B

c) B और C

d) A, B और C


21. कथन A : 23 जून, 2021 को अंटार्कटिक संधि की 60वीं वर्षगाँठ मनाई गई। 

कथन B :  इस संधि को वाशिंगटन संधि के नाम से भी जाना जाता है।


सत्य कथनों का चयन कीजिए 

a) केवल A

b) केवल B

c) A और B

d) न तो A न B


22. 2021 एडेलगिव हुरुन फिलेंथ्रोपिस्ट्स ऑफ़ द सेंचुरी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए


A) इसके अनुसार शीर्ष 50 दानदाताओं की सूची में भारत के जमशेदजी टाटा पिछली सदी में दुनिया के सबसे बड़े दानदाता हैं।

B) इसके अनुसार पिछले 100 सालों में इन 50 लोगों ने कुल 832 अरब डॉलर का दान दिया।

कूट 

a) केवल A

b) केवल B

c) A और B

d) न तो A न B


23. कथन A: जायकोव-डी कोरोना वैक्सीन की निर्माता कंपनी जायडस कैडिला है।

कथन B : जायकोव-डी वैक्सीन सिंगल डोज वैक्सीन है।


सत्य कथनों का चयन कीजिए

a) केवल A

b) केवल B

c) A और B

d) न तो A न B






My Exam Data

My Exam Data

@myexamdata

My Exam Data provide you latest information about Jobs, Exams, Results, Admit card, Syllabus etc. for your government exam preparation.

GET NOTIFIED OUR CONTENT